Congress Vs RSS:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर कांग्रेस के एक विवादस्पद ट्वीट पर अब आरएसएस ने प्रतिक्रिया दी है. संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह लंबे समय से हमारे प्रति घृणा रखते हैं. उनके पिता और दादा ने भी आरएसएस को रोकने की बहुत कोशिश की, संघ पर दो बार प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन आरएसएस रुका नहीं और बढ़ता रहा, क्योंकि हमें लोगों का समर्थन मिलता रहा.’ उन्होंने कहा कि इन बयानों से सिर्फ उनकी नफरत ही झलकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले बीजेपी ने भी कांग्रेस के ट्वीट की कड़ी निंदा की. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है, इनकी भारत जोड़ो यात्रा, आग लगाओ यात्रा है. ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो.’


'राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं'
पात्रा ने कहा, ‘यह तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? ये 'भारत जोड़ो आंदोलन' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग जलाओ आंदोलन' है. कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए.’



कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की. तस्वीर पर लिखा है, '145 days more to go.' इस तस्वीर के साथ यह भी लिखा है, "देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करने के लिए हम कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे."



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर