सोशल मीडिया साइट Twitter हुआ डाउन, ट्विटर सपोर्ट ने बताया कारण
यूजर्स को हो रही परेशानी के बाद ट्विटर सपोर्ट (Twitter Support) ने बयान जारी किया और बताया कि आप में से कई लोगों के लिए ट्विटर डाउन हो गया है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.
नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) शुक्रवार को डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर की सेवाएं बंद हो गईं. कई यूजर्स को ट्विटर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ लोग अपना अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे थे. लोगों को हो रही इस परेशानी के बाद ट्विटर ने बयान जारी किया और हैकिंग की बात से इनकार किया.
ट्विटर ने बताया हैक की कोई जानकारी नहीं
ट्विटर सपोर्ट (Twitter Support) ने बताया, "आप में से कई लोगों के लिए ट्विटर डाउन हो गया है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और सभी के लिए चलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे आंतरिक सिस्टम में कुछ परेशानी थी और हमें सुरक्षा भंग या हैक होने का कोई सबूत नहीं मिला है."
LIVE टीवी