नई दिल्ली: एक महिला पायलट (Lady Pilot) की पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही है. हना खान (Hana Khan) नामक महिला पायलट ने 15 नवंबर को बिहार के गया से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के दौरान हुए एक मजेदार एक्सपीरियंस को शेयर किया है. देखते ही देखते ट्विटर (Twitter) पर महिला पायलट छा गईं. हना खान के ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है और लगातार कमेंट किए जा रहे हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: PIL: समलैंगिकों को विवाह का अधिकार? हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल

बुजुर्ग महिला का मजेदार रिएक्शन
दरअसल हना खान एक कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot) हैं. 15 नवंबर को दिल्ली-गया-दिल्ली फ्लाइट उड़ा रही थीं. इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने कॉकपिट देखने की इच्छा जताई. बुजुर्ग महिला ने जैसे ही कॉकपिट में देखा, उन्हें पायलट सीट पर हना खान दिखीं. बुजुर्ग महिला ने उसी दौरान हरियाणवी एक्सेंट में कहा, ‘ओए यहां तो छोरी बैठी है.’




इस घटना को पायलट हना खान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. उन्हें लगातार लोगों की तरफ से तारीफ मिल रही है. एक ट्विट यूजर ने हना के ट्वीट पर रिएक्ट किया है, ‘हमारी छोरी छोरों से कम हैं क्या?’
 




एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बुजुर्ग महिला के लिए निश्चित रूप से ये प्रेरणादायक होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है, आप कई लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं.’

 



एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘महिलाएं सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. हम सभी के लिए ये अच्छे संकेत हैं. ‘ हना खान की पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो गई है. खबर लिखे जाने तक 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं और 15,000 से अधिक लाइक्स.


VIDEO