गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात एक सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दो मकान गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि आपस में सटे दो मकान भराभरा कर ढह गए और मलबे में 15 लोग दब गए. इसके बाद रेस्क्यू करके 7 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है.


धमाके से गिरे दो मकान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हादसा वजीरगंज इलाके के टिकरी गांव में हुआ जहां बीती रात सिलेंडर धमाके से दो मकान जमींदोज हो गए. मकान के मलबे में कुल 15 लोग दब गए थे जिनमें से 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से निकाले गए 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  


जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. इसके बाद आपस में सटे दो मकान ढह गए. मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं. 


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


टिकरी गांव के रहने वाले नूरुल हसन के घर में यह विस्फोट हुआ और पड़ोस में रहने वाले फकीरे का मकान भी इसकी चपेट में आ गया. आनन- फानन में मौके पर आईजी देवीपाटन रेंज, पुलिस अधीक्षक, एएसपी और कई थानों की फोर्स पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.


एसपी और उप जिलाधिकारी के निर्देशन में राहत और बचाव का काम जारी है. फिलहाल विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.


ये भी पढ़ें: घर छोड़कर जाना चाहते हैं इस गांव के लोग, लगे 'मकान बिकाऊ है' वाले पोस्टर