अटारी बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया
सूत्रों के मुताबिक अमृतसर के अटारी सरहद के नजदीक बीती रात कोहरे की आड़ में दो घुसपैठिए घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ ने चेतावनी दी. चेतावनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें मौके पर दोनों मारे गए.
नई दिल्ली: अटारी बॉर्डर (Attari border) पर बीएसएफ (BSF) ने बुधवार रात घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 2 घुसपैठियों को मार गिराया. दोनों घुसपैठियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले. BSF ने सर्च अभियान चलाया है. सूत्रों के मुताबिक अमृतसर के अटारी सरहद के नजदीक बीती रात कोहरे की आड़ में दो घुसपैठिए घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ ने चेतावनी दी. चेतावनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें मौके पर दोनों मारे गए.
इस घटना के बाद गुरुवार सुबह बीएसएफ (BSF) के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों घुसपैठियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश तेज हो गई है. बीएसएफ की ओर से मारे गए दो घुसपैठियों को लेकर 1 बजे प्रेसवार्ता की जाएगी.
LIVE टीवी: