Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान  मंगलवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी का एक अलग दी अंदाज तब देखने को मिला जब उन्होंने स्कूल की दिनों की अपनी दोस्त श्रेयसी सिंह को जवाब दिया. डिप्टी सीएम ने कहा, 'आप गलत खेमे में चली गई हैं.'  इससे पहले श्रेयसी सिंह ने सत्ताधारी महागठबंधन सरकार पर हमला बोला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की एमएलए श्रेयसी सिंह ने विधानसभा में महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'राज्य में जो विकास की लहर बह रही थी, वो थम गई है. ऐसा कि मानो उसे लकवा मार गया और बिहार सरकार जो उप्लब्धियां दिखाती भी है तो वो केंद्र की होती हैं.'


उस वक्त आपने ही सवाल पूछा था
इसी दौरान श्रेयसी ने कहा 'सब जानते हैं कि डिप्टी सीएम मेरे साथ स्कूल में भी पढ़े थे और खेल में भी इंटरेस्ट रखते हैं.' उन्होंने राज्य में खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी का मुद्दा उठाते हुए कहा,  'साल 2021 में तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में थे. उस वक्त आपने ही सवाल पूछा था कि खेल और खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर क्या हालात हैं और आप क्या सोचती हैं?'


श्रीयसी सिंह ने कहा, 'उसी दिन खेल विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का खेल विधेयक पारित हुआ था. 740 करोड़ रुपये के खर्च से 90 एकड़ में पूरी विश्वविद्यालय बनने जा रही था. राज्य के खिलाड़ियों को उसमें एक उम्मीद दिखी थी. लेकिन अभी तक उस विश्वविद्यालय में एक ईंट तक नहीं लगी.'


तेजस्वी यादव ने दिया यह जवाब
श्रेयसी सिंह को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार सरकार ने खिलाड़ियों और खेलों के लिए जितना काम किया उतना केंद्र सरकार ने भी नहीं किया.


उन्होंने इसी दौरान श्रेयसी सिंह से कहा, 'आप गलत खेमे में चली गई हैं. ऐसी तरफ चली गयी हैं, जहां ज्ञान नहीं दिया सिर्फ झूठ-फरेब फैलाया जाता है.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे