Subhash Desai open threat to Shiv Sena Rebel MLAs: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) के मंत्री सुभाष देसाई ने शिवसेना के बागी विधायकों को खुली धमकी दी है. कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि बागी विधायक मुंबई एयरपोर्ट आए तो वहां से बाहर नहीं निकल पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधे विधायक जाएंगे शिवसेना भवन


उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल मंत्री सुभाष देसाई (Subhash Desai) ने कहा, 'जिस दिन भी वह मुंबई आएंगे, उनमें से आधे से ज्यादा सीधे शिवसेना भवन जाएंगे. बाकी बचे आधे विधायकों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा.'


सुभाष देसाई ने दी खुली धमकी


सुभाष देसाई (Subhash Desai) ने बागी विधायकों को धमकी देते हुए कहा, 'शिवसेना इतना विशाल संगठन है कि हम एयरपोर्ट को 24 घंटे, 48 घंटे, 72 घंटे या जितने समय तक बोलो घेराव करके रख सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'छत्रपति शिवाजी की तलवार दुश्मनों को डराती है तो एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक मुंबई आने से डरेंगे नहीं तो और क्या करेंगे.'


11 जुलाई तक आराम करें बागी विधायक


इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का भी बयान आया है और उन्होंने बागी विधायकों को आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक 11 जुलाई तक आराम करें. महाराष्ट्र में उनका कोई काम नहीं है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बागी विधायकों पर निशाना साधा था और ट्विटर पर लिखा, 'जहालत एक किस्म की मौत है. जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं.



बीजेपी ने शिवसेना पर कसा तंज


महाराष्ट्र सरकार में बगावत पर बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने शिवसेना पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जिन्होंने हनुमान चालीसा को ठुकराया. उन्हें अपने ही 40 विधायकों ने ठुकरा दिया. क्या इसे ही कहते है ईश्वरीय दंड?'



देवेंद्र फडणवीस के घर पर BJP की बड़ी बैठक


महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेताओं की बैठक है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने तमाम विधायकों को अलर्ट पर रहने के लिए बोला है.


ये भी पढ़ें- संजय राउत ने बागी विधायकों के खिलाफ फिर कसा तंज, किया आपत्तिजनक ट्वीट



लाइव टीवी