ट्विटर पर पूछा- रावण का आधार कार्ड कैसे बनाओगे? तो UIDAI ने दिया ये जवाब
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से देश वासियों को दशहरा की दी गईं शुभकामनाएं
नई दिल्ली: दशहरा के खास मौके पर एक राजनेताओं ने के अलावा कुछ सरकारी विभागों की ओर से भी शुभकामनाएं दी गईं. इसी क्रम में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी लोगों को एक विशेष फोटो को साथ दशहरा की शुभकामनाएं दीं. इस फोटो में रावण की फोटो के अलावा आधार के माध्यम से गुड गवर्नेंस की शक्ति को दिखाया गया है.
ट्वीट में आधार की ओर से लिखा ''ये वो समय है जब दुनिया ने सुशासन की शक्ति को देखा. आइए सच्ची भावना के साथ हम आधार को जारी रखें.'' इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्तियाएं दीं. एक यूचर ने रिप्लाई करते हुए आधार से पूछा कि रावण को कितने आधार मिल सकते हैं. उसके पास तो 10 चेहरे हैं और 10 जोड़ी आइरिस भी. कम से कम 100?"
इस पर आधार ने भी बड़ी ही स्मार्ट तरीके से उत्तर दिया आधार ने लिखा कि रावण भारत का नागरिक नहीं है इसलिए वह आधार नहीं बनवा सकता. आधार का ये ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया लोग हाजिर जवाबी की तारीफ कर रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक तीन हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.