Man Set House on Fire: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक आदमी ने आधी रात को खुद के घर में आग लगा दी. दरअसल, शख्स सिर्फ इस वजह से नाराज था, क्योंकि रात के खाने में उसकी पत्नी ने सब्जी की जगह दाल बना दी थी. पसंद की सब्जी न बनाने से नाराज पति ने पहले पत्नी को पीटा और फिर घर मे आग लगा दी. घटना के बाद पति घर छोड़कर फरार हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में किरोसिन डालकर लगाई आग


उज्जैन में एक सनकी पति ने खाने में मनपसंद सब्जी न मिलने पर इतना नाराज हो गया कि उसने पत्नी को पीटने के बाद पूरे घर में केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी, जिसकी वजह से घर का ज्यादातर सामान जल राख हो गया.


10 लाख रुपये का हुआ नुकसान


अब पत्नी ने इस मामले में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पत्नी की कहना कि आगजनी में घर का पूरा सामान जल गया और एक बाइक भी जली है. महिला ने बताया कि आग लगने से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.



2 महीने पहले भी की थी मारपीट


महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता है और दो महीने पहले भी शख्स ने गुस्से में घर की एक खिड़की तोड़ दी थी. पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित तीन धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 323, 504, 436 के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे