Delhi Riots का आरोपी Umar Khalid कोरोना संक्रमित, Tihar Jail में हुआ क्वारंटीन
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद कोरोना की चपेट में आ गया है. फिलहाल उसमें हल्के लक्षण हैं, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे दवाई देकर जेल में ही क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दंगे भड़काने का आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गया है. शनिवार शाम आई उसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
तिहाड़ जेल में हुआ क्वारंटीन
तिहाड़ जेल के डीसी ने बताया कि उमर खालिद में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद उसे बैरक में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं समय-समय पर उसका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल खालिद की तबीयत ठीक है, और जेल में रहते हुए ही उसका इलाज किया जा सकता है. इसलिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:- कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 82 लोगों की मौत, 110 लोग जख्मी
छोटा राजन भी कोरोना संक्रमित
इससे पहले तिहाड़ जेल से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और सिक्योरिटी वार्ड में बंद बिहार के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. जिसके बाद जेल नंबर दो समेत कई जगहों को सैनेटाइज किया गया था. बावजूद इसके अब उमर खालिद भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इस तरह अचानक जेल में बढ़ते कोरोन संक्रमण से जेल प्रशासन भी चिंतित है.
ये VIDEO भी देखें:-