Union Budget 2022: राहुल गांधी की किस बात से भड़क गईं निर्मला सीतारमण, बोलीं- बिना समझ के न करें टिप्पणी
Union Budget 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है. इस पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने उन्हें काफी सुना दिया है.
Union Budget 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि राहुल गांधी को बिना समझ की टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
'बिना सोचे-समझे कर रहे हैं टिप्पणी'
वित्त मंत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना जाने-समझे बजट पर टिप्पणी कर रहे हैं. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि राहुल गांधी जो भी उपदेश दे रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी के शासित राज्यों में लागू करना चाहिए.
दरअसल राहुल गांधी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए घोषित बजट (Union Budget 2022) की आलोचना की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है.
'आप समझें कि क्या कहा गया है'
इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘यह सही नहीं है. सबसे पुरानी पार्टी के नेता के तौर पर (आप) कृपया समझें कि क्या कहा गया है. मुझे उन लोगों पर दया आती है, जो तुरंत प्रतिक्रिया दे देते हैं. सोच-समझकर तुरंत प्रतिक्रिया का जवाब देने को मैं तैयार हूं लेकिन सिर्फ इसलिए बोलना कि आप उसे ट्विटर पर डालना चाहते हैं, तो उससे मदद नहीं मिलती है. ’
उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार देश को नाजुक पांच अर्थव्यवस्थाओं में छोड़कर गई थी. वर्ष 2013 में भारत को उन ‘नाजुक पांच अर्थव्यवस्थाओं’ की श्रेणी में डाल दिया गया था, जो काफी हद तक विकास के लिए विदेशी पूंजी पर आश्रित थी.
'कांग्रेस शासित राज्यों में लागू करें उपदेश'
वित्त मंत्री ने कहा, ‘वह (राहुल गांधी) जो उपदेश हमें दे रहे हैं, उसे उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में जाकर लागू करना चाहिए.’ उन्होंने सवाल किया कि क्या पंजाब और छत्तीसगढ़ में रोजगार की स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘क्या वह महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याएं रोक पाए हैं.’
ये भी पढ़ें- PM Modi बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताएंगे बजट की बारीकियां, 2 फरवरी को करेंगे संवाद
'मैं आलोचना स्वीकार करती हूं लेकिन'
उन्होंने कहा कि कुछ कहने से पहले वह जो उपदेश देते हैं, उसे उन्हें लागू करना चाहिए. सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, ‘मैं आलोचना स्वीकार करती हूं लेकिन उससे नहीं जिसने होमवर्क नही किया है.’
वहीं वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भी कहा कि यह मान लेना सही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बजट (Union Budget 2022) को समझ नही पाए, जिसके दूरगामी असर होंगे.
LIVE TV