नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने आज (मंगलवार) मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों से चर्चा की. ये बैठक आम बैठक से कुछ अलग थी. एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए जावडेकर ने अपने मंत्रालय के कर्मचारियों से मिलकर, कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बाद उनका और उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना.
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह भी पढ़ें: रक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए सरकार बना रही प्लान, PM मोदी की बैठक में हुई चर्चा

मंत्रालय के सभी कर्मचारियों को लगी वैक्सीन


पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने इस बात पर संतोष जताया कि मंत्रालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज (Corona Vaccine First Dose) ले लिया है. जावडेकर ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वह सभी कोविड सम्बंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. उन सब को अतिरिक्त प्रयासों से यह सुनिश्चित करना होगा कि अब सभी लंबित कामों को जल्द से जल्द पूरा करना होगा.


LIVE TV