लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द (UP Board cancel Class 12th English Exam) कर दिया है. पेपर लीक होने की आशंका के बीच यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा को टालने का फैसला किया है, जिसका आयोजन बाद में किया जाएगा. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा का आयोजन दोबारा कब किया जाएगा. बता दें कि अंग्रेजी की परीक्षा आज (30 मार्च) दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होने वाली थी.


अन्य जिलों में सामान्य तरीके से होंगी परीक्षाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेपर लीक होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है, हालांकि अन्य जिलों में परीक्षाएं सामान्य तरीके से आयोजित की जाएंगी और परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी.


बलिया जनपद में लीक हुआ पेपर


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आज दिनांक 30.3.2022 की द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की इंग्लिश विषय की सीरीज-316 ई डी और 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आशंका के दृष्टिगत 24 जनपदों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- BJP के साथ मिलकर भतीजे अखिलेश को झटका देने की तैयारी में चाचा शिवपाल? उठाया ये कदम


मुख्यमंत्री के आदेश पर रद्द की गई परीक्षा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द गई है. बताया जा रहा है कि, मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को तलब किया गया है और पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है.


इन जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा हुई कैंसिल


1. आगरा (आगरा)
2. मैनपुरी
3. मथुरा
4. अलीगढ़
5. गाजियाबाद
6. बागपत
7. बदायूं
8. शाहजहांपुर
9. उन्नाव
10. सीतापुर
11. ललितपुर
12. महोबा
13. जालौन
14 चित्रकूट
15. अंबेडकर नगर
16. प्रतापगढ़
17. गोंडा
18. गोरखपुर
19. आजमगढ़
20. बलिया
21. वाराणसी
22. कानपुर देहात
23. एटा
24. शामली


कागज का ही बुलडोजर चलवा दे सरकार: अखिलेश


यूपी में पेपर लीक की आशंका की वजह से अंग्रेजी का पेपर रद्द होने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे.'



12वीं की परीक्षा में इस साल शामिल हुए 24 लाख


बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां हैं. वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं परीक्षा में कुल 24,11,035 छात्र शामिल हैं, जिनमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां हैं.



लाइव टीवी