Food served to players inside toilet: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए बना खाना टायलेट रखा दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम के शौचालय में पके हुए चावल एक बड़े से प्लेट में रखे दिखाई दे रहे हैं. मामला राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है और इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉयलेट में रखा कबड्डी के खिलाड़ियों का खाना


सहारनपुर में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-17 गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों का भोजन बनाया गया और स्विमिंग पूल परिसर के शौचालय में रख दिया गया. यही खाना टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे करीब 200 खिलाड़ियों को परोसा गया है.



अधपका खाना खिलाड़ियों को परोसा गया


इतना ही नही खिलाड़ियों को परोसे जाने वाला चावल अधपका ही परोस दिया गया. इसके साथ ही खिलाड़ियों को जो खाना दिया गया, उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं थी. पूरा खाना स्वीमिंग पूल के पास बनाया गया था और दाल, सब्जी और चावल कच्चे थे. इस सारे मामले की किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर