लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सपा और रालोद ने कुछ दिन पहले ही गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों पार्टियों में टिकट को लेकर भी सहमति बन चुकी है. सपा और रालोद ने कुल मिलाकर अब तक 191 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. आज सपा की ओर से जारी 159 प्रत्याशियों की लिस्ट से अखिलेश के करहल सीट से चुनाव लड़ने की पुष्टि हुई है. आइये आपको बताते हैं यूपी चुनाव के लिए हुए इस गठबंधन में किस जाति को कितने टिकट मिले हैं...


सपा के 159 उम्मीदवारों में किस जाति के कितने प्रत्याशी? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OBC- 66 (यादव- 20, ग़ैर यादव ओबीसी- 46)
दलित- 32
मुस्लिम- 31
ब्राह्मण- 11
वैश्य/कायस्थ- 9
ठाकुर- 5
सिख- 3
अन्य- 2


RLD ने 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान


OBC- 13 (जाट- 9, गुर्जर- 3, सैनी- 1)
दलित- 8
मुस्लिम- 5
ब्राह्मण- 3 
ठाकुर- 2
बनिया- 1 


RLD के 32 उम्मीदवारों में से 5 सपा के प्रत्याशी


RLD के 32 उम्मीदवारों में से 5 सपा के प्रत्याशी आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमा रहे हैं. कुल मिलाकर सपा और आरएलडी गठबंधन अब तक 191 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है. इससे पहले गुरुवार को रालोद-सपा के गठबंधन ने 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की थी. प्रत्याशियों के ऐलान के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया था, 'मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे!  एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार.'


सपा-RLD के गठबंधन में किस जाति के कितने प्रत्याशी?


OBC- 79 (20 यादव और 59 गैर यादव ओबीसी)
दलित- 41
मुस्लिम- 36
ब्राह्मण- 14
बनिया/कायस्थ- 10
ठाकुर- 7
सिख- 3
अन्य- 2



LIVE TV