लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के महंगे दाम (Petrol-Diesel Price) से आम जनता परेशान है लेकिन उत्तर प्रदेश के मंत्री को लगता है कि तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इतना ही नहीं मंत्री जी के मुताबिक देश में ज्यादातर लोगों को पेट्रोल-डीजल की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती.


'नहीं बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के खेल युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'आज समाज के अंदर 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है.' मंत्री उपेंद्र तिवारी के मुताबिक मुट्ठीभर लोगों को डीजल-पेट्रोल का उपयोग की जरूरत पड़ती है. साथ ही उनका मानना है कि डीजल-पेट्रोल के दामों (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.



 


'प्रति व्यक्ति आय से करें तुलना'


उरई में आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव में शामिल होने जालौन पहुंचे मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि देश में लोगों की आमदनी बढ़ी है लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. मंत्री ने कहा कि 100 करोड़ से अधिक टीके की खुराक मुफ्त दी गई हैं. उन्होंने कहा कि पहले के आंकड़ों से आज के आंकड़ों की तुलना करनी चाहिए. मौजूदा सरकार में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. यदि आप ईंधन की कीमत प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें, तो कीमतें अब भी बहुत कम हैं.


यह भी पढ़ें; Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, रिकॉर्ड दामों पर है कीमत; जानिए आपके शहर का रेट


'दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी इनकम'


इस दौरान उपेंद्र तिवारी ने कहा, चार साढ़े चार साल के अंदर प्रति व्यक्ति इनकम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी है. आज चंद मुट्ठीभर लोग ही फोर व्हीलर का उपयोग करते हैं, जिन्हें पेट्रोल की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, सरकार ने कोरोना काल में मुफ्त में इलाज दिया है. सरकार मुफ्त में दवाई, मुफ्त में सिंचाई और मुफ्त में पढ़ाई दे रही है. इस आधार पर अन्य राज्यों से तुलना करेंगे तो उत्तर प्रदेश में तेल की बहुत कम कीमतें बढ़ी हैं. 


LIVE TV