बेरहमी: 10 साल के मासूम को साइकिल चोरी के शक में पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटा
बाराबंकी एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां चोरी के शक में एक 10 वर्षीय बच्चे को खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया. उस पर साइकिल चोरी का आरोप था. गांव वालों ने मासूम की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को भी नहीं सौंपा.
बाराबंकी: बाराबंकी एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां चोरी के शक में एक 10 वर्षीय बच्चे को खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया. उस पर साइकिल चोरी का आरोप था. गांव वालों ने मासूम की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को भी नहीं सौंपा. मामले की जांच चल रही है.
दरअसल, मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम खजूरी चौराहे का है. यहां से एक साइकिल चोरी हो गई. इस चोरी का शक आस-पास मौजूद लोगों ने 10 वर्षीय बच्चों को पकड़ लिया. उसे पहले खूब थप्पड़ जड़े. इसके बाद पास में खंभे से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की गई.
एशियन पेंट की डुप्लीकेसी मामले में बड़ा कारोबारी गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज
मासूम के पास नहीं मिली साइकिल, जेब में थे 20 रुपये
मासूम के पास से चोरी की साइकिल भी नहीं मिली. उसकी जेब से कुछ टॉफी और 20 रुपये नकद मिले. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस को नहीं सौंपा बल्कि छोड़ दिया.
मामला दर्ज कर लिया गया है- एएसपी
इस मामले में बाराबंकी एएसपी उत्तरी क्षेत्र अवधेश सिंह ने कहा कि बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर पर साइकिल चोरी का आरोप लगाकर पीटने का मामला संज्ञान में आया है. मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देखिए पुलिस का बेरहम चेहरा, छोटी सी बात पर महिला को दूर तक जमीन पर घसीटा
WATCH LIVE TV