UP News: अयोध्या समेत इन धार्मिक स्थलों के लिए यूपी के लोगों को मिलेंगी 250 नई इलेक्ट्रिक बसें, कई सुविधाओं से होंगी लैस
UP News: परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जानकारी दी है कि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रोजेक्ट की समीक्षा की और फिर उसी आधार पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ाए जाने की योजना है.
लखनऊ: यूपी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, वैसे लोग जो धार्मिक स्थलों पर जाना चाहते हैं या फिर ऐसे लोग जिनकी धार्मिक स्थलों पर आवाजही लगी रहती है उनके लिए प्रदेश में एक अच्छी सुविधा पर काम किया जा रहा है. उप्र राज्य परिवहन विभाग ने धार्मिक स्थलों तक लोगों का आनाजाना सुविधाजनक हो सके इसके लिए अपने बसों के बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ने का फैसला किया और इसके लिए भारत सरकार की फेम टू स्कीम के अतर्गत मिलने वाले 40 प्रतिशत अनुदान के लिए भी विभाग ने लेटर भेज दिया है. अच्छी बात ये है कि भारत सरकार की ओर से सैद्धांतिक सहमति भी दे दी गई है. अब परिवहन निगम इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.
राजधानी से सीधा जोड़ने की योजना
परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के मुताबिक परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रोजेक्ट की समीक्षा की और उसी को बेस बनाते हुए फिलहाल बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन बढ़ाने पर काम हो रहा है. प्रदेश सरकार की मंशा के तहत प्रमुख धार्मिक स्थल यानी कि अयोध्या, काशी व प्रयागराज के साथ ही मथुरा, चित्रकूट को इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम प्रदेश की राजधानी से सीधा जोड़ने की योजना है.
पर्यावरण फ्रेंडली
ये बसें प्रदूषणमुक्त होने के साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली और आर्थिक रूप से भी सस्ता भी हैं. परिवहन निगम ने अपने बस के बेड़े में पहले चरण में 250 इलेक्ट्रिक बसों जोड़ने का फैसला किया है. परिवहन निगम केपेक्स मॉडल पर बेस इस व्यवस्था के अंतर्गत इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.
Watch: डमी आतंकी को शख्स से जड़ दिए थप्पड़, मंदिर में मॉक ड्रिल करने पहुंची थी पुलिस