नई दिल्ली : कई बार आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप एडमिशन लेने से पहले जानकारी नहीं करते और यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी पर ही भरोसा कर लेते हैं. पिछले दिनों में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि छात्रों को दाखिला लेने के बाद संस्थान की हकीकत के बारे में पता चला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तसल्ली करने के बाद ही लें प्रवेश
आज हम आपको उत्तर प्रदेश की प्राइवेट यूनिवर्सिटियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यूजीसी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कुल 27 यूनिवर्सिटी का नाम है. यदि आप इस लिस्ट में दी गई किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं तो ये सभी वैध हैं. आपको सलाह दी जाती है किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उसके बारे में विस्तार से जानकारी कर लें. अपनी तसल्ली करने के बाद ही दाखिला लें.


इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ का नाम दिया गया है. इसके बाद जिन यूनिवर्सिटी को इस लिस्ट में शामिल किया गया है उनमें एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवसिटी मेरठ आदि को शामिल किया गया है.




(इनपुट शुभम् शर्मा)