टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही भारी बारिश ने अब अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. टिहरी में भारी बारिश के बाद एक मकान पर गिरे NH के पुश्ते ने 3 लोगों की जान ले ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसा जिले के खेड़ागाड गांव का है, जहां शुक्रवार को पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद मलबे में दबे दो युवतियों समेत 3 लोगों के शवों को निकाला.


बताया जा रहा है कि टिहरी में गुरुवार रात भारी बारिश हुई, जिसके कारण कुंजापुरी के पास एनएच का पुश्ता ढह गया और मबला धर्म सिंह के मकान पर जा गिरा. जिससे मकान में सो रहे धर्म सिंह के बेटा-बेटी और एक अन्य युवती दब गए. जबकि दूसरे कमरे में सो रहे धर्म सिंह को हल्की चोटें आई हैं.


वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पुश्ता ढहने के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.


WATCH LIVE TV: