काशीपुर: एक सप्ताह पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा स्थित मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन करने गया काशीपुर का एक परिवार लौटते वक्त जम्मू में लापता हो गया है. परिवार के बुजुर्ग पिता ने आज कोतवाली में पहुंचकर अपने गुमशुदा पुत्र, बहू, उनके तीन बच्चों की खोजबीन की गुहार लगाते हुए गुमशुदगी की तहरीर सौंपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काशीपुर आवास-विकास निवासी बिहारीलाल आज अपने कई परिजनों के साथ काशीपुर कोतवाली पहुंचे. उन्होंने प्रभारी कोतवाल तपेश कुमार चंद्र से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनका पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह, बहू रत्ना सिंह, पौत्र मौलिक व शिवज एवं पौत्री नभ्या एक सप्ताह पूर्व काशीपुर से ट्रेन द्वारा वैष्णो देवी दर्शन को गए थे. शनिवार शाम को उनसे अंतिम बार संपर्क हुआ तब वह जम्मू से वापसी की तैयारी कर रहे थे.


देखें LIVE TV


उसके बाद से उनका संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने उनकी खोजबीन का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि कटरा में मोबाइल में बदलाव के चलते उनका पुत्र व उसका परिवार आपस में बिछड़ गया था. उन्होंने पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई. प्रभारी कोतवाली तपेश कुमार चंद्र ने बताया कि बुजुर्ग के द्वारा दी गई परिजनों की गुमशुदगी तहरीर के बाद जम्मू पुलिस से संपर्क साधा गया है. जल्द ही परिवार को सकुशल तलाश लिया जाएगा.