सुबोध मिश्रा/बरेली: श्री राममूर्ति स्मारक (एसआरएमएस) मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में आग लगने से एक छात्रा की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कमरे में लगे हीटर से आग लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमरे से धुआं निकलता देख गार्ड ने कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी. दमकल को बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी.


बिहार की रहने वाली थी छात्रा
बिहार के पटना की रहने वाली सुकीर्ति शर्मा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से इंटर्न कर रही थीं. पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में वह रहती थीं. छात्रा के कमरे में हीटर लगा हुआ था.


इसकी वजह से आग लग गई. आग की सूचना पर एसपी ग्रामीण संसार सिंह और भोजीपुरा इंस्पेक्टर मौके पर पहुँचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.


छात्रा की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.