Mukhtar Ansari News: सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अब्बास अंसारी को फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है. मुख्तार अंसारी की कब्र पर 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ा जाएगा, जिसमें उसका बेटा अब्बास अंसारी भी शामिल होगा. आपको बता दें कि अब्बास अंसारी कासगंज की पचलाना जिला जेल में बंद है और इस वजह से वह अपने पिता मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक में शामिल नहीं हो पाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कड़ी सुरक्षा में परिजनों से मिलने की अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 11 और 12 अप्रैल को अपने परिजनों से मिलने की भी इजाज़त दी है. हालांकि उससे मिलने के लिए आने वाले लोगों की कड़ी जांच की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अब्बास अंसारी को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से गाजीपुर स्थित उसके घर ले जाया जाएगा.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश
 पुलिस हिरासत में ही अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल लाया जाएगा. कोर्ट ने इस दौरान अब्बास से मीडिया से बात न करने का आदेश भी दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए हैं.


 


और पढ़ें  -  माफिया अतीक की भाभी के घर चलेगा बुलडोजर, ढहाया जाएगा वक्फ प्रॉपर्टी पर बना अवैध निर्माण


और पढ़ें  -  50 लाख की काली कमाई डकारने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार,एनकाउंटर की धमकी देना पड़ा भारी