गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते 24 घंटे में 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक रविवार शाम को 4 मामले सामने आए थे, जबकि आज कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने बताया कि सोमवार को खजनी इलाके से कोरोना मरीज मिला. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, धुवहा गांव के आस-पास के एरिया को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 65 वर्षीय बुजुर्ग 13 मई को गुजरात के अहमदाबाद से अपने गांव लौटे थे. बुजुर्ग सर्दी, बुखार से पीड़ित थे.


वहीं, पुलिस अधीक्षक साउथ विपुल कुमार ने बताया कि जिस गांव में कोरोना मरीज मिले हैं, उनके आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया को सील किया गया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.