विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल किया है कि विकास दुबे गिरफ्तार हुआ है या फिर उसने आत्मसमर्पण किया है? अखिलेश यादव ने बकायदा ट्वीट करके सरकार पर सवाल उठाया है कि कानपुर कांड के मुख्य अपराधी का असल में क्या स्टेटस है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर अपनी शंका जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि, 'ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.'


समाजवादी पार्टी से विकास दुबे के कनेक्शन की भी खबरें आईं 
विकास दुबे के फरार होने के बाद से उसके राजनीतिक कनेक्शन भी खंगाले गए थे. जिसमें उसके प्रदेश की कई राजनीतिक पार्टियों से संबंध सामने आए थे. हालांकि समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसकी तस्वीरों ने अच्छी सुर्खियां बटोरीं. विकास दुबे की पत्नी रिया दुबे समाजवादी पार्टी के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी है. 


Vikas Dubey Update: पकड़ा गया विकास दुबे, मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की पुष्टि 


आज ही यूपी पुलिस विकास को लाएगी 
विकास दुबे की उज्जैन में गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की टीम उज्जैन के लिए रवाना हो गई है. जल्दी ही उसे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. यूपी पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर प्रदेश के अंदर लाएगी. 
विकास के दो और साथी धरे गए 
विकास दुबे की गिरफ्तारी के साथ ही उसके दो और साथियों को भी पकड़ा गया है. कानपुर में गिरफ्तार हुए इन साथियों और मुठभेड़ वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है जो पूरे घटना वाले एरिया का मुआयना कर रही है. 


watch live tv