आगरा में अब ड्रोन से होगा गांवों की संपत्तियों का भूमापन, शुरू में 6 तहसीलों के 10-10 गांवों से होगा काम
आगरा जिले की 6 तहसीलों के 10-10 गांव की संपत्तियों की ड्रोन से मैपिंग होगी. यानी जमीन का सीमांकन ड्रोन के माध्यम से किया जाएगा. स्वामित्व योजना के तहत हर ग्रामीण की संपत्ति का लेखा-जोखा रखा जाएगा. जिले की छह तहसीलों के 10-10 गांव चयनित किए गए हैं.
आगरा: आगरा जिले की 6 तहसीलों के 10-10 गांव की संपत्तियों की ड्रोन से मैपिंग होगी. यानी जमीन का सीमांकन ड्रोन के माध्यम से किया जाएगा. स्वामित्व योजना के तहत हर ग्रामीण की संपत्ति का लेखा-जोखा रखा जाएगा. जिले की छह तहसीलों के 10-10 गांव चयनित किए गए हैं. डीएम प्रभु एन सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने 10 गांवों की सूची भेजी है. जल्द ही इन गांव में सर्वे शुरू हो जाएगा.
गांवों की सूचना के लिए बनाया प्रारूप
स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी से गांव का सर्वेक्षण कर स्वामित्व संबंधी अभिलेख तैयार किये जाएंगे. एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत 10-10 ग्रामों का चयन कर योजना से संबंधित जैसे ग्राम सभा का आयोजन इत्यादि के साथ गांवों की सूचना निम्नांकित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं. इसमें ग्राम पंचायत का नाम, ग्राम का नाम, थाने का नाम, पूर्वी सीमा, पश्चिमी सीमा, उत्तरी सीमा, दक्षिणी सीमा व ग्राम का मध्य स्थान का विवरण देना होगा.
5 लाख लेने के आरोपों पर अनंत देव की सफाई, CO और SP के वायरल ऑडियो पर उठाए सवाल
तहसील सदर के गांव चिन्हित
तहसील सदर के 10 गांव ब्लॉक बरौली अहीर से हैं. इसमें जनरा, ब्रह्मनगर, बिसेरिभाड़, नगला नाथू,बजेरा, सुजगई, रजरई, नौफरी, नौवरी, बेहटा गांव शामिल हैं. इसके अलावा बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ व एत्मादपुर तहसील से भी 10-10 गांव चयनित किए गए हैं.