Agra News: दिल्ली से आगरा आए एक टूरिस्ट दंपती का पालतू डॉग होटल से गायब हो गया है, जिसके बाद उन्होंने होटल प्रबंधन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. 3 नवंबर को दीपायन घोष और उनकी पत्नी कस्तूरी ने होटल ताज व्यू में अपने डॉग्स को छोड़कर फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे. होटल ने डॉग्स की देखभाल के लिए शुल्क लिया था, लेकिन डॉग गायब हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल मैनेजमेंट पर आरोप
दीपायन घोष और उनकी पत्नी ने होटल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर डॉग को गायब किया और इसकी जानकारी देने में भी देर की. इसके बाद 4 नवंबर को उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस में शिकायत की.


दस हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया इनाम 
कस्तूरी पात्रा ने बताया कि उनके दो डॉग्स थे, एक मेल और एक फीमेल डॉग जिसका नाम 'ग्रेहाउंड' था. यह देसी नस्ल का 9 साल पुराना डॉग था. दंपती ने शहरभर में पोस्टर चस्पा कर डॉग को ढूंढने के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है, जो पहले 10 हजार और फिर 20 हजार था.


इसे भी पढे़: Agra News: ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आया, मरने से पहले सुनाई बेवफाई की कहानी


इसे भी पढे़: Firozabad Accident: मुंडन से लौट रहे परिवार के 5 लोगों को रास्ते में मिली मौत, कैंटर में घुसी मिनी बस