21 जून से लापता युवक की हत्या से हड़कंप, आरोपियों ने शव को PPE किट में जलाया, दोस्तों ने रची साजिश
ताजनगरी आगरा (Agra) में एक 25 साल के युवक की किडनैप कर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम मृत युवक के दोस्तों ने दिया. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक बड़े कारोबारी का बेटा भी शामिल है.
आगरा: ताजनगरी आगरा (Agra) में एक 25 साल के युवक की किडनैप कर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम मृत युवक के दोस्तों ने दिया. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक बड़े कारोबारी का बेटा भी शामिल है. मामले पर पुलिस जल्दी ही कोई खुलासा कर सकती है.
यहां का है पूरा मामला
थाना न्यू आगरा के दयालबाग इलाके से कोल्ड स्टोरेज के मालिक के बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक के दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया. युवक के मर्डर के बाद शव को पीपीई किट (PPE KIT) में जलाया गया है. बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की गई है.
पुलिस हिरासत में आरोपी, पूछताछ जारी
रविवार रात को पुलिस को कुछ सुराग मिला था जिसके बाद पांच युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस हिरासत में इन लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि इनमें एक बड़े कारोबारी का बेटा भी शामिल है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और इसके बाद पीपीई किट में युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया जिससे लगे कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार किया गया है. जल्दी ही पुलिस द्वारा खुलासा किया जा सकता है.
21 जून से लापता था युवक
बता दें कि 21 जून की दोपहर को युवक घर से निकला था. उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली. सभी जगह पर तलाशी के युवक का पता नहीं चलने पार दूसरे दिन न्यू थाना आगरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. घटना के पीछे फिरौती वसूलने की बात सामने आई है.
उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण केस की जांच करेगी NIA, खुलेगी केस की हर परत
WATCH LIVE TV