Agra Accident News: यूपी के आगरा में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. एक खड़े कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें 1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते ले गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के शिकार जाकिर ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे मैं और मेरा रिश्तेदार रब्बी खाना खाकर घर लौट रहे थे. रामबाग चौराहे पर एक बंद कैंटर खड़ा था. जैसे ही हम उसके पास से निकले, उसने अचानक बाइक में जोरदार टक्कर मारी. हम दोनों कैंटर के नीचे फंस गए और सड़क पर घिसटते चले गए. 


1 किलोमीटर तक घसीटते गए
कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी और दोनों युवक कैंटर के नीचे फंस गए. इसके बाद कैंटर करीब 1 किलोमीटर तक बाइक समेत उन्हें घसीटता रहा. जाकिर बताते हैं कि हम सड़क पर घिसटते जा रहे थे. सड़क हमारी चमड़ी उधेड़ रही थी. मैं और रब्बी पूरी ताकत से चिल्ला रहे थे, लेकिन ड्राइवर ने हमारी चीखें अनसुनी कर दीं. उसने स्पीड और बढ़ा दी. शायद उसे लगा कि हम मर गए हैं. 


लोगों ने ओवरटेक कर रुकवाया कैंटर
आसपास के ऑटो चालकों और राहगीरों ने कैंटर को रोकने की कोशिश की. जब ड्राइवर नहीं रुका तो लोगों ने ओवरटेक कर गाड़ियां लगाकर उसे रोका। तब जाकर कैंटर रुका. 


अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
जाकिर का कहना है कि मुझे लगा अब मैं नहीं बचूंगा. मेरे हाथ-पैर घिस कर आधे हो गए. हड्डियां बाहर आ गई हैं. दर्द असहनीय है. जिंदगी अब मौत से बदतर हो गई है. समझ नहीं आता कि मैं फिर से ठीक हो पाऊंगा या नहीं. 


पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर कैंटर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. घायल जाकिर और रब्बी का इलाज जारी है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


इसे भी देखें: Agra Video: बंपर में फंसे युवक, चीखते-चिल्लाते रहे पर ड्राइवर फर्राटा भरते हुए दौड़ाता रहा ट्रक


इसे भी पढे़ं: Agra News: कैंट से कालिंदी विहार तक... आगरा मेट्रो के 15 किमी का दूसरा कॉरिडोर, बनेंगे 14 स्टेशन


Agra News: आगरा में ताजमहल देखने आए विदेशी टूरिस्ट की मौत, बाथरूम में मिली बॉडी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindiहर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!