Agra News : लोगों की आंखें फटी रह गईं जब उड़न खटोले पर निकली बारात, दूल्हे ने पूरा किया बाबा का सपना
Agra News : आगरा जिले में एक दूल्हे ने अपने बाबा के सपने को पूरा करने के लिए उड़न खटोले से अपनी बारात निकाली. दूल्हा शादी करने के लिए और अपनी दुल्हन को ले आने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर बरेली के एक गांव चल पड़ा. ग्रामीणों के हैरानी की ठिकाना नहीं रहा
आगरा : आगरा जिले में एक दूल्हे की बारात उड़न खटोले पर निकाली गई. जी हां चौंकिए नहीं ऐसा एक पोते ने अपने बाबा के सपने को पूरा करने के लिए किया है. मामला बरहन थाना क्षेत्र का है जहां पर शनिवार को एक अनोखी बारात (Procession) निकली. दूल्हा शादी करने के लिए हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने चल पड़ा. उसकी बारात बड़े ही धूमधाम से बरेली के लिए रवाना हुई. ऐसा पहली बार हुआ जब इस इलाके से किसी बारात हेलीकॉप्टर पर निकली थी. ऐसे में जाहिर था कि ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
हेलीकॉप्टर से निकली बारात
बताया जा रहा है कि बारात के लिए एयर ओरल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के जरिए हेलीकॉप्टर को मंगवाया गया. जमालनगर भैंस के रहने वाले पोप सिंह यादव का सपना था कि उनका पोता अपनी बारात हेलीकॉप्टर पर निकाले. पोप सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे जिनके बेटे ग्राम प्रधान ब्रजेश यादव हैं. ग्राम प्रधान के बेटे हिमांशु यादव की महेंद्र सिंह की बेटी पूनम के साथ शादी तय हुई. पुनम सुखदेवपुर, बदायूं रोड बरेली की रहने वाली हैं. शनिवार के दिन दोपहर के लगभग 3:45 पर आसमान में उड़ता हेलीकॉप्टर देख लोग इकट्ठा हो गए. लोग अपने छतों से बारात को देखने लगे. बरात 4:46 बजे बरेली के लिए रवाना हुई.
सुरक्षा में पुलिस तैनात
आखिरकार पोप सिंह यादव के पोते की बारात हेलीकॉप्टर से निकली और इस तरह बाबा का सपना पूरा हुआ. ऐसी अनोखी बारात देख लोग बहुत खुश हुए. सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इसके लिए चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह के साथ ही एसआई जीवन सिंह को तैनात किया गया. इसके अलावा पुलिस फोर्स (UP police) और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की गयीं.
WATCH: आए दिन पैसे की तंगी की वजह से रुक जाते हैं काम, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय