Agra News: आगरा के ताजगंज के एक होटल  से चौकान्ने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक डॉक्टर आत्महत्या  करने से पहले अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि वह बस दो मिनट के मेहमान हैं. पत्नी ने तुरंत उनकी लोकेशन ट्रैक की और होटल स्टाफ को इसके बारे में बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
ताजगंज होटल में भरतपुर के डॉक्टर राजकुमार चौधरी ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एनेस्थीसिया की ओवरडोज से अपनी जान दे दी. आत्महत्या से पहले, डॉक्टर ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि वह बस दो मिनट के मेहमान हैं. कॉल कटने के बाद, पत्नी ने तुरंत होटल स्टाफ को सूचित किया. स्टाफ जब कमरे में पहुंचा, तब तक डॉक्टर चौधरी की मृत्यु हो चुकी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


छह महीने पहले हुए थे रिटायर
डॉ. राजकुमार चौधरी पहले सरकारी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट थे, छह महीने पहले रिटायर हुए थे. इसके बाद वह अपना एक निजी अस्पताल खोले थे. वह मंगलवार सुबह भरतपुर कोर्ट में एक साक्ष्य देने आए थे और शाम को होटल में ठहरे थे.


डॉक्टर के सुसाइड नोट में क्या लिखा  
डॉक्टर की जेब से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और परिवार को कठिनाइयों के समय में उनके दोस्तों से सहायता लेने की सलाह दी. परिजन बुधवार सुबह शव को लेकर अपने घर लौट गए.


इसे भी पढे़: Agra Vande Bharat Accident: तेज आवाज के साथ थम गए वंदे भारत ट्रेन के पहिए, यात्रियों में मची अफरा-तफरी


 


इसे भी पढे़:  Agra News: ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आया, मरने से पहले सुनाई बेवफाई की कहानी


 


डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.