Agra News: दशहरा, दिवाली और छठ जैसे पर्वों के बाद अब त्योहारी सीजन खत्म और शादियों का सीजन शुरू हो गया है. वेडिंड सीजन में शादी वाले घरों में चोरी चकारी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. मगर आगरा पुलिस ने इस बार शादियों में होने वाली चोरियों को रोकने के लिए विशेष योजना तैयार की है. योजना यह है कि पुलिस शादियों वाले घरों की खुद मुस्तैदी से निगरानी करेगी और इस बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा. दरअसल पुलिसकर्मी सादी वर्दी में शादियों में मौजूद रहेंगे और अवांछनीय तत्वों (चोरों) पर नजर रखेंगे.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगैर बुलाये शादी में पुलिस !
पुलिस शादी में मौजूद रहेगी और फिर चाहें शादी वाले घर से उन्हें निमंत्रण मिला हो या नहीं, वो शादी में सादी वर्दी पहुंचेंगे और पैनी नजर रखेंगे. आगरा पुलिस की इस अनोखी पहल का मकसद विवाह स्थलों पर होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकना है. 


आगरा नगर पुलिस आयुक्त सूरय राय ने बताया कि आगरा पुलिस ने शादी-विवाह समारोह में संदिग्ध आगुंतकों, चोरों और बच्चा गिरोह पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया है जो सादे कपड़ों में शादियों में शरीक होंगे और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. 


पुलिस के इस प्लान की वजह
पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया कि अक्सर शादियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतुंक, बच्चा गिरोह आदि के लोग होते हैं जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेवर या नकदी आदि पर हाथ साफ कर देते हैं. पुलिस आयुक्त सूरज राय ने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 18 क्लस्टर चिन्हित किये गये हैं. इसमें मुख्य तौर पर बैंकट हॉल, मैरिज लॉन आदि शामिल हैं. हर क्लस्टर में पुलिसकर्मियों की तीन टीम रहेंगी और सुरक्षा को लेकर चौकन्नी रहेंगी. 


पुलिस का मानना है कि उनकी इस योजना से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और शादी वाले परिवार बगैर किसी चिंता के पारिवारिक समारोह का आनंद ले सकेंगे. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें: कन्या विवाह पर 20 हजार देगी यूपी सरकार, जानें कौन, कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन