Agra News: आगरा के सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स  ने एक अवैध दवा फैक्ट्री पर छापा मारा. 22 अक्टूबर को की गई इस कार्रवाई में नकली दवाओं और उपकरणों को जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से नींद की दवा "अल्जोसेल.5" और दर्द निवारक "स्पासमोवेल" के नमूने लिए गए, जो जांच में फेल पाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नींद की दवा में एलप्राजोलम साल्ट और दर्द निवारक दवा में ट्रैमाडोल जैसे मुख्य तत्व नहीं मिले. इसके साथ ही जिलेटिन से बने कैप्सूल मानक के अनुरूप पाए गए.


इससे पहले भी कर चुका ऐसा काम 
इस कार्रवाई में विजय गोयल नामक दवा माफिया और उसके 10 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. विजय गोयल इससे पहले 2023 में भी नकली दवाओं की फैक्ट्री संचालित करते पकड़ा गया था. 
 
करोड़ो रुपये की दवा
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन नकली दवाओं का सेवन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है. छापेमारी में जब्त दवाओं और उपकरणों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने कहा कि दोषियों पर ड्रग एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


इसे भी पढ़े: 


 फरियादी मां-बेटी ने शिकायत में खोया आपा तो...डीएम ने भेजा जेल, समाधान दिवस पर ये कैसा न्याय?


Sugar Report: आंखों की पुतली एक मिनट में लगाएगी डायबिटीज का पता, यूपी की यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों का कमाल


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!