आगरा:  आगरा के तहसील सदर में तैनात एक लेखपाल पर 5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा। इसे लेकर बुधवार की देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. आरोप है कि खतौनी में नाम बढ़वाने को लेकर लेखपाल ने 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी.  हालांकि जानकारी है कि पांच लाख रुपये पीड़ित ने रिश्वत दे दी. इतना ही नहीं रुपये की लेनदेन के बाद पीड़ित ने लेखपाल की शिकायत अधिकारियों से की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे मामले की जांच 
दरअसल, सदर तहसील में कार के अंदर रिश्वत के 10 लाख रुपए बरामद किए जाने का मामला सामने आया है. एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा ने जानकारी दी है कि लेखपाल चौधरी भीम सेन पर रिश्वत की रकम लेने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच हो रही है. 


10 लाख रिश्वत की रकम
फिलहाल, कार को तहसील से थाने भेज दिया गया है और अब सीसीटीवी सर्विलांस में कार को खड़ी की जाएगी. सूचना है कि लिखित शिकायत के बाद भ्रटाचार अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक 10 लाख रिश्वत की रकम लेकर स्विफ्ट कार तहसील पहुंची थी. रिश्वत की रकम लेकर तहसील पहुंचे लेखपाल पर कार छोड़कर भागने का भी आरोप लगाया जा रहा है. दो अलग–अलग पैकेट में 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप लगाया जा रहा है. खबर मिलने पर एसडीएम, एसीपी, तहसीलदार, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी. यह पूरा मामला थाना शाहगंज सदर तहसील परिसर का है. 


और पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: भक्तों को रामलला के द्वार पहुंचाएंगी 1000 स्पेशल ट्रेन, देश के हर कोने से पहुंचेंगे दर्शनार्थी