Agra News: खुदाई में मिला खजाना, क्रेन चलते ही सोने-चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा, 80 साल से किसी को भनक न लगी
Gold Coin Found News: आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां खुदाई के दौरान मटके में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिले. गौशाला निर्माण ठेकेदार पर सिक्के छुपाने का आरोप लग रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
Agra News: जिले के बसई अरेला गांव में एक प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास गौशाला निर्माण के दौरान जमीन से सोने और चांदी के सिक्कों का खजाना मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये सिक्के ब्रिटिश हुकूमत के दौर यानी 1940-42 के बीच के हैं. इस खजाने के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है.
मिट्टी के मटके में मिले सिक्के
गौशाला निर्माण के लिए हो रहे ट्रैक्टर समतलीकरण के दौरान मजदूरों को एक मिट्टी के मटके में ये सिक्के मिले. हालांकि, ग्रामीणों और निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार पर इन सिक्कों को छुपाने का गंभीर आरोप लगा है. मामले की भनक लगने पर ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की.
ग्राम प्रधान का बयान
ग्राम प्रधान ने बताया, “हमें जानकारी मिली थी कि गौशाला निर्माण स्थल पर खजाना मिला है. लेकिन इसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. यह हमारी ग्राम सभा की संपत्ति है, और इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.” प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
कुछ का कहना सिक्के चामुंडा मंदिर की संपत्ति
गांव के लोगों के बीच खजाने को लेकर चर्चा जोरों पर है. कुछ लोगों का कहना है कि ये सिक्के चामुंडा मंदिर की पुरानी संपत्ति हो सकते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह खजाना किसी गुप्त स्थान पर वर्षों से दबा हुआ था. सिक्कों की ऐतिहासिकता और मूल्य का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है.
सिक्के छुपाने के उपर जांच शुरु
जांच अधिकारी ने बताया, “हमें ग्राम प्रधान से शिकायत मिली है. हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. सिक्कों की संख्या और उनके ऐतिहासिक महत्व का आकलन किया जा रहा है. यदि किसी ने सिक्के छुपाने की कोशिश की है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.” प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि खजाने का सही उपयोग हो और इसे सरकारी खजाने में जमा किया जाए.
यह भी पढ़ें : Etah News: वक्फ बोर्ड का प्राचीन शनिदेव मंदिर पर दावा खारिज, जलेसर की 'छोटे मियां-बड़े मियां' पर था विवाद
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Agra Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!