आगरा: औचक निरीक्षण और गहराई से मामले का पता लगने के लिए IAS अफसर ने ऐसा तरीका अपनाया कि कोई उन्हें पहचान ही नहीं सका वो एक आला दर्जे के अफसर हैं. शिल्पग्राम और ताजमहल के पूर्वी गेट पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी पर्यटक बनकर पहुंचे जहां पर उनका सच से आमना सामना हुआ. डीएम बंगारी को लपकों ने घेर लिया और जबरन सामान थमने की कोशिश की. डीएम के मना करने पर लड़ाई के लिए भी तैयार हो गए. डीएम ने किसी तरह खुद को बता लिया. इसके बाद गेट के पास दिव्यांग चेयर के लिए किराये में मनमानी दिखी. हर कर्मचारी ने अलग-अलग किराया तय किया था. खासकर विदेशी पर्यटकों से किराया बढ़चढ़कर कलेक्ट किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी नाइट ड्रेस में था
डीएम ने ताज का ऑनलाइन टिकट काउंटर बंद पाया और शिल्पग्राम के पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों के गलत व्यवहार से भी सामना हुआ. डीएम से अमर्यादित व्यवहार करने की भी बात सामने आई. अव्यवस्थाओं की पोल पूरी तरह से खुल गई. शनिवार सुबह छह बजे एमजी रोड स्थित आवास से डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी पैदल निकले थे. क्रीम कलर का अपर और काले रंग की हाफ पैंट में निकले डीएम के साथ को अर्दली या सुरक्षा कर्मी नहीं था. वे फतेहाबाद रोड से होकर शिल्पग्राम पहुंचे और शिल्पग्राम की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का बहाना भी बनाया. यहां कर्मचारी नाइट ड्रेस में था और डीएम से बोला जहां पर जगह मिले गाड़ी खड़ी कर दो. डीएम ने नाम पूछा और ड्रेस और परिचय पत्र के बारे में पूछा तो कर्मचारी ने कहा चचा अपने काम से काम रखो. तुमसे इसका मतलब नहीं है. 


हर चेयर का अलग किराया
आगे बढ़ने पर एक लपके ने घेरा और जबरन सामान बेचने की कोशिश की. रास्ते में कई लपकों ने परेशान किया और सामान न खरीदने पर लड़ने पर उतारू हो गए. ताज पूर्वी गेट के पास दिव्यांग चेयर रखी थीं जिनका अलग अलग किराया था. विदेशी पर्यटकों से किराये की मनमानी कीमत वसूली जा रही थी, इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा था. ऑनलाइन टिकट काउंटर बंद था. पर्यटकों की लाइन लगी थी डीएम ने शौचालय भी जिसमें सेंसर नहीं लगा था. 


इस तरह होगी कार्रवाई
दिव्यांग चेयर का एक समान किराया होगा. गेट के पास की चेयर के आसपास रेट लिस्ट लगानी होगी. कर्मचारी शिष्ट व्यवहार करेंगे. 
शिल्पग्राम के पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी. एक ड्रेस में ही कर्मचारी होंगे और हर किसी का परिचय पत्र होगा. 
पार्किंग गेट पर बूम गेट होगा. पर्ची सिस्टम को खत्म होगी और हैंड हेल्ड मशीन को इस्तेमाल में लाया जाएगा. लपकों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा.
नयी पार्किंग के लिए जगह खोजी जाएगी. शौचालय में सेंसर लगे होंगे.
सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर कर दिया जाएगा. 


और पढ़ें-Firozabad Accident: मुंडन से लौट रहे परिवार के 5 लोगों को रास्ते में मिली मौत, कैंटर में घुसी मिनी बस 


और पढ़ें- Agra News: ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आया, मरने से पहले सुनाई बेवफाई की कहानी