Etah News: एटा में हुई 500 के नोटों की बारिश, पकड़ने के लिए टूट पड़े लोग
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां अचानक से तहसील से इमारत से 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी. पढ़िए पूरी खबर ...
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां की अलीगंज तहसील की एक इमारत से 500 के नोट हवा में उड़ते दिखाई दिए. यह नोटों की बारिश देख वहां मौजूद लोग सकते में आ गए. दरअसल, यह नोट एक किसान के थे. जोकि बैनामा करवाने के लिए पुरानी तहसील गया हुआ था. लेकिन वहां तभी बंदर ने आकर एक लाख के करीब नोट बाइक की डिग्गी में से निकालकर हवा में उड़ा दिए.
मामला एटा की अलीगंज तहसील का
यह पूरा मामला एटा की अलीगंज तहसील का बताया जा रहा है. जहां बैनामा करवाने के लिए आए एक किसान ने 1 लाख रुपये के करीब बाइक की डिग्गी में रखे हुए थे. इसी दौरान वहां एक बंदर ने आकर बाइक की डिग्गी से सारे रुपये निकालकर हवा में उड़ा दिए. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. तो वहीं रुपयों के मालिक किसान की सांसें अटक गईं.
वकील और मुंशी ने पैसे लौटाए
बंदर की हरकत द्वारा हुई बारिश देख वहां मौजूद वकील और मुंशी ने सारे नोट एकत्रित करके किसान का वापस लौटा दिए. जांचने पर पता चला कि वापस मिले नोटों में एक नोट कम था. हालांकि किसान अपने पैसे वापस पाकर बहुत खुश हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एटा की अलीगंज तहसील में बंदरों का काफी आतंक है. यहां पर बंदर आए दिन किसी न किसी का नुकसान करते रहते हैं.
ग्राम नगला निवासी है किसान
आपको बता दें कि किसान का नाम सर्वेश है. वह एटा जिले के अलीगंज तहसील के ग्राम नगला का निवासी है. उसने बताया कि वह बैनामा करवाने के लिए 500 के नोट की दो गड्डी लेकर अपने साथ लेकर गया था. जिन्हें बड़ी मेहनत के बाद बंदरों के हाथों से छुड़वाया गया.
यह भी पढ़ें - आगरा में आंगनवाड़ी वर्करों पर बड़ा एक्शन, CM योगी का सस्पेंशन के साथ रिकवरी का आदेश
यह देखें - आगरा में सांप और डॉग की हुई लड़ाई, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!