मनीष कुमार गुप्ता/आगरा: ताजनगरी आगरा में वायुसेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने सोमवार रात अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली  मंगलवार सुबह उनकी डेडबॉडी मिली.  वहीं, उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ये सदमा सह नहीं पाईं और उन्होंने दिल्ली में आत्महत्या कर ली. कैप्टन रेनू ने दिल्ली कैंट इलाके में स्थित आर्मी के गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में मंगलवार और बुधवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को उनका शव आगरा के वायु सेना स्टेशन भेजा गया.  पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलिट्री कपल ने की आत्महत्या
एक मिलिट्री कपल ने मंगलवार को एक-दूसरे से 250 किलोमीटर दूर रहते हुए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. फ्लाइट लेफ्टिनेंट का पंखे से लटका मिला था शव. पति भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे, जबकि प‍त्नी सेना में कैप्टन. कुछ ही घंटों के भीतर दोनों के शव बरामद किए गए. पत्नी का शव दिल्ली कैंट की ऑफिसर्स मेस में, जबकि पति का शव आगरा के क्वार्टर्स में. दिल्ली में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला अधिकारी ने लिखा है कि वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए.


सुसाइड नोट में लिखा.....
मंगलवार रात कैप्टन रेनू तंवर का शव पंखे से लटका मिला शव. पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में कैप्टन रेनू ने लिखा है कि उसका अंतिम संस्कार एक साथ ही किया जाए. ये भी लिखा है उसका हाथ पति के हाथ में रखा जाए. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. IAF अधिकारी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 2022 में दोनों की लव मैरिज  हुई थी.


आगरा में पोस्टिंग
फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल दीप (32) की पोस्टिंग आगरा के खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर थी. उनकी पत्नी, कैप्टन रेनू तंवर यहीं के मिलिट्री अस्पताल में तैनात थीं. रेनू अपनी बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली आई हुई थीं. वह राजस्थान की रहने वाली थीं.


दीप मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. सोमवार शाम को उन्होंने सहकर्मियों के साथ समय गुजारा था और नॉर्मल थे. जब मंगलवार देर तक दीप की नींद नहीं खुली तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा. IAF अधिकारी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.


यह भी पड़ें: Taj Mahal News: चांदनी रात में करें ताज का दीदार, शरद पूर्णिमा की रात ताजमहल में पर्यटक देख सकेंगे खूबसूरत नजारा


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!