Agra Hindi News: आगरा के कोठी मीना बाजार इलाके में शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार दोपहर की है जब कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया. जाहिद कुरैशी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.  घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काले रंग की स्कॉर्पियो से आए थे हमलावर
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के मुताबिक सत्तो लाला फूड कोर्ट के पास जाहिद कुरैशी की गाड़ी से कुछ चीज टकरा गई. जब वह गाड़ी से बाहर आए तो पीछे से काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोग उतरे और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. हमले में जाहिद कुरैशी के पैर में गंभीर चोटें आईं हैं.


वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर आशंका
घायल जाहिद कुरैशी के भाई ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले जाहिद कुरैशी ने अपने एक ग्रुप में हिंदू नेता और महिलाओं को लेकर एक ऑडियो क्लिप साझा की थी.  इस क्लिप को किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.  परिवार का आरोप है कि उसी विवाद के चलते यह हमला हुआ है. 


पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
जाहिद कुरैशी के भाई की शिकायत पर शाहगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है. 


इसे भी पढे़ं: कुमार विश्वास ने फिर किया कटाक्ष, राम कथा में बताया कैसे और किसने तुड़वाए मंदिर


ताजमहल में तमीज से पेश आएंगे गाइड, पर्यटकों की मदद के लिए पुलिस का ऑपरेशन आगरा दूत