Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा दिया. हादसों की लिस्ट में आगरा और बिजनौर का नाम एक बार फिर शामिल हो गया है. आगरा में अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार 3 लोगों की जान ली. मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाइवे 58 में एक भीषण हादसा हुआ जहां तेज रफ्तार से आ रही ओवरलोड ट्रक ने सड़क किनारे खडे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बिजनौर में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत से यात्रा कर रहे यात्री घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा हादसा 
आगरा में अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार 3 लोगों की जान ली. एक बाइक पर सवार 3 युवक राहुल नगर निवासी बोदला कमल पुत्र ब्रह्मानंद उम्र 24 वर्ष, दीपक पुत्र रामेश्वर सिंह 25 वर्ष , विमल पुत्र नरेश सिंह 23 वर्ष मथुरा से लौट रहे थे. आगरा लौटते समय रात्रि को रूनकता चौकी के सामने किसी अज्ञात वाहन से टकरा लगने की वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे में कमल और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं विमल घायल बताया जा रहा है. राहगीरो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के परिजनों को दी सूचना. इसके बाद सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल में पहुंचे. पुलिस ने दोनों युवकों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.  यह हादसा थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत रुनकता चौकी का है.


मुज़फ्फरनगर हादसा 
मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाइवे 58 में एक भीषण हादसा हुआ जहां तेज रफ्तार से आ रही ओवरलोड ट्रक ने सड़क किनारे खडे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद ट्रक खाई में गिरा और उसमें आग लग गई. ट्रक के निचे दबकर जलने से तीनों की मौत हुई. मृतक सुधीर यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. सूचना मिले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह घटना नई मंडी थाने के बिलासपुर कट की है. 


बिजनौर हादसा
बिजनौर में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत से यात्रा कर रहे यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यह हादसा हरिद्वार से बरेली जाते समय हुआ. अभी तक किसी भी व्याक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. यह हादसा रेहड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ है.