UP Road Accidents: फिरोजाबाद में बस पलटने से तीन दर्जन से ज्यादा घायल, बलरामपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से 8 वर्षीय मासूम की मौत
UP Road Accidents: यूपी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. फर्रुखाबाद में रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा.
UP Major Road Accidents: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक डबल डेकर बस पलट गई, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर भी हुए. इस बीच, बलरामपुर में एक अन्य हादसे में 8 वर्षीय मासूम की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं फर्रुखाबाद में रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा.
फिरोजाबाद में डबल डेकर बस पलटने से डेढ़ दर्जन यात्री घायल
फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में चनोरा पुल के पास एक डबल डेकर बस पलट गई. इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से 4 गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर किया गया है. बस में लगभग 40-45 लोग सवार थे, जो ईंट भट्टे पर मजदूरी के लिए जा रहे थे. बस चालक और परिचालक फरार हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे तेज रफ्तार को कारण बताया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर की ठोकर से 8 वर्षीय मासूम की मौत
बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र में एक भीषण हादसे में 8 वर्षीय मासूम अरविंद पाल की मौत हो गई. मासूम अपने घर के पास बने पशु घर में मवेशी को चारा देने गया था, तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने दीवाल पर ठोकर मार दी, जिससे दीवाल गिर गई और मासूम उसके नीचे दब गया. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
फर्रुखाबाद में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र में एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार संजीव (38) को रौंद दिया. हादसे में संजीव के सिर के ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : UP AQI Today: गाजियाबाद-नोएडा की जहरीली 'दमघोंटू' हवा कर रही सेहत खराब, जानें आगरा- कानपुर- गोरखपुर-का कितना है AQI?
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2024: महापर्व छठ के तीसरे दिन क्यों देते हैं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य, जानें इसके पीछे की मान्यता