Mathura Vrindavan Cruise: मथुरा- वृंदावन में भी काशी जैसे चलेगा क्रूज, जानें रूट, किराया से लेकर सब कुछ
बनारस मथुरा के बाद अब वृन्दावन में भी क्रूज सेवा पर मोहर लग गई है. आगरा और मथुरा के तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों की यात्रा कराने वाले इस क्रूज का किराया विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से 5 हजार से 25 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है.
Mathura Vrindavan Cruise: बनारस मथुरा के बाद अब वृन्दावन में भी क्रूज सेवा पर मोहर लग गई है. आगरा और मथुरा के तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों की यात्रा कराने वाले इस क्रूज का किराया विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से 5 हजार से 25 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है. इससे ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी लुभाया जाएगा. जल्द ही मथुरा और वृंदावन के बीच का 14 किलोमीटर का सफर क्रूज(Cruise) से पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही 84 किलोमीटर हरियाणा,राजस्थान और यूपी के वृंदावन परिक्रमा पर फोरलेन बनाने का सड़क पर्यटक एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ऐलान किया है.
चलाया जाएगा क्रूज
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तीनों स्थानों के बीच क्रूज के जरिए सफर किया जा सकेगा. पर्यटन मंत्री ने कहा कि'
प्रधानमंत्री का सपना है कि काशी और मथुरा को भव्य और सुंदर तरीके से सजाया जाए. इसी को लेकर तैयारिया तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मथुरा से गोकुल नंदगांव बरसाना होते हुए 14 किलोमीटर तक यमुना नदी में क्रूज चलाया जाएगा.
एलिवेटेड रोड का हो रह निर्माण
चौरासी कोस परिक्रमा ब्रज क्षेत्र में आता है जिसमें हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा है. अब ये तय हुआ है कि इस क्षेत्र में जल्द ही एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. इस एलिवेटेड रोड को भव्य तरीके से विकसित किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन व मुख्यमंत्री सहित अन्य पांच विभागों के मंत्री के साथ बैठक की है. इस बैठक में ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस पर जल्द ही काम शुरू करेगा.
होटल्स को लेकर पारित प्रस्ताव
पर्यटन मंत्री ने कहा कि ओए को लेकर काफी दिनों से शिकायत आ रही थी. यहां पर गलत तरीके से लोग रुक कर गलत गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे, जिसको लेकर कैबिनेट में पोर्टल पर सबकुछ ऑनलाइन करने का प्रस्ताव पारित किया है जिसे सरकार मॉनिटर करेगी.
पर्यटन मंत्री का केजरीवाल पर हमला
पर्यटन मंत्रीजयवीर सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका उत्तर प्रदेश में कुछ भी नहीं है. नीतीश और ममता का भी कुछ नहीं है. इसी तरह बाहर के राज्यों में अखिलेश का कुछ नहीं है. इसलिए यह सब 2024 के लिए दूसरा मोर्चा तैयार कर रहे हैं. इसीलिए अब इस मैदान में कांग्रेसी शामिल हो गई हैं.
WATCH: बारिश के लिए युवकों का अजीब टोटका, कीचड़ में सनकर युवकों ने इंद्रदेव को फोन लगाकर की बरसात की मांग