Agra Expressway: आगरा इनर रिंग रोड से फर्राटेदार पहुंचेंगे लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस वे पर सफर होगा और आसान

Agra Lucknow Expressway: आगरा एक्सप्रेसवे को चौड़ा करने के लिए यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 1939 करोड़ स्वीकृत किये हैं. अब इस एक्सप्रेस वे को 8 लेन का कर दिया जाएगा.

1/10

स्पीड गवर्नर

दरअसल, जिस तरह से दिनोदिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं उसको काबू में करने के लिए स्पीड गवर्नर के साथ ही ज्यादा से ज्यादा कैमरे भी लगाने की योजना है. जानकारी है कि आगरा एक्सप्रेसवे को और चौड़ा किया जाना है. 

2/10

चौड़ीकरण

इस चौड़ीकरण से गाड़ियों को सुगमता तो मिलेगी ही इसके साथ ही आगरा तक का सफर के दौरान दुर्घटनाओं की संख्या में कमी देखी जा सकेगी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302.222 किमी लंबा इस 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन किया जाएगा.   

3/10

आगरा इनर रिंग रोड

इस तरह आने वाले समय में एक्सप्रेसवे के 8 लेन के विस्तार के लिए 8 लेन चौड़ी संरचनाएं होने वाली हैं. जानकारी है कि एक्सप्रेसवे आगरा इनर रिंग रोड से फिरोजाबाद, मैनपुरी होते हुए इटावा, औरैया, कन्नौज से लेकर कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव जिलों से होते हुए निकलता है.  

4/10

हाई-स्पीड कॉरिडोर

इस तरह आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होकर लखनऊ में SH-40 पर यह खत्म होता है. इस तरह यह एक्सप्रेस वे से एक हाई-स्पीड कॉरिडोर की सुविधा मिल राची है जो लखनऊ को पश्चिमी यूपी में आगरा से जोड़ता है और नई दिल्ली को यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ता है.  

5/10

आगरा और लखनऊ

आगरा और लखनऊ के बीच सफल को कम से कम समय में पूरा किया जा सकता है. सफर का समय कम से कम होकर तीन घंटे रह गया है और इससे आगे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए नई दिल्ली तक केवल साढ़े पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है.  

6/10

यात्रा का समय

यात्रा का समय कम होने से ईंधन तो बचेगा ही, इसके अलावा कार्बन फुटप्रिंट में कमी देखी जा सकेगी. निकास/प्रवेश के लिए एक्सप्रेसवे में प्रमुख सड़कों के क्रॉसिंग पर इंटरचेंज दिए गए हैं.  

7/10

. चौड़ीकरण से कई मामलों में लाभ

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आगरा एक्सप्रेसवे को चौड़ा करने के लिए 1939 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. चौड़ीकरण से कई मामलों में लाभ हो सकेगा.   

8/10

एक-एक लेन और चौड़ा

इसके माध्यम से इस सड़क को दोनों ओर से एक-एक लेन और चौड़ा कर दिया जाएगा. चौड़ीकरण का काम निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा. इस पर टोल वसूली कुछ ज्यादा किए जाने की योजना है.   

9/10

एजेंसी का जल्द से जल्द चयन

इसे लेकर उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा बिड भी आमंत्रित कर दी गई है और एजेंसी का जल्द से जल्द चयन कर निर्माण करवाया जाएगा. कम लागत में कम करने का प्रस्ताव देने वाली कंपनी को काम सौंपा जाएगा.   

10/10

हादसों पर काबू

लगातार बढ़ते हादसों पर काबू पाने के लिए स्पीड गवर्नर के साथ ही अधिक से अधिक कैमरे लगाने की योजमा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link