आठ लेन का होगा यूपी का ये बड़ा एक्सप्रेसवे, ओवर स्पीड पर चालान-शराब पीने पर लाइसेंस होगा रद्द!

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर और भी आसान होने जा रहा है. जल्द ही इसका नवीनीकरण कर 6 लेन से बढ़कर 8 लेन का करने की तैयारी चल रही है. प्रदेश सरकार इसको हरी झंडी दिखा चुका है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है.

शैलजाकांत मिश्रा Tue, 03 Dec 2024-1:08 pm,
1/9

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेस वे के नवीनीकरण को लेकर यूपीडा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक्सप्रेसवे को 6 लेन से बढ़ाकर 8 लेन का करने की तैयारी चल रही है. यूपीडा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा एक्सप्रेसवे के नवीनीकरण में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा.

 

2/9

सुरक्षा का ध्यान

एक्सप्रेसवे पर हैवी व्हीकल की लेन दोबारा बनाई जाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के लिए ईवी स्टेशन बनेंगे. स्पीड लिमिट कंट्रोल करने को लेकर स्पीड गवर्नर लगाए जाएंगे. ओवर स्पीड पर स्पीड लेजर गन से खुद चालान होगा. एक्सप्रेसवे पर शराब पीने वालों के लाइसेंस कैंसिल होंगे.

 

3/9

बजट की मंजूरी

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे के मरम्‍मत और रखरखाव के लिए योगी सरकार बजट को मंजूरी दे चुकी है. लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे के मरम्‍मत और रखरखाव के लिए 1939 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी मिली है. 

 

4/9

क्या होंगे फायदे

एक्सप्रेसवे के 6 से 8 लेन का होने से सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी. साथ ही लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर सुगमता और सुरक्षित यातायात की निरंतरता बनी रहेगी.

 

5/9

कब शुरू होगा काम

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) फर्म के चयन में जुट गया. बताया गया कि UPEIDA द्वारा फर्म का चयन करने के बाद इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा.

6/9

एक्सप्रेसवे से ये जिले जुड़े

एक्सप्रेस-वे आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होता है. यह फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर और उन्नाव होते हुए लखनऊ तक जाता है.

 

7/9

कम दूरी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के बन जाने से लखनऊ से आगरा का सफर आसान हुआ है. लखनऊ और आगरा के बीच की दूरी करीब 3 घंटे हो गई. पहले इसमें ज्यादा समय लगता था.

 

8/9

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लंबाई

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे एक 302 किलोमीटर लंबा 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है. एक्सप्रेस-वे के 8 लेन के भविष्य के विस्तार के लिए 08-लेन चौड़ी संरचनाएं हैं.

 

9/9

कब खुला?

बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे को 23 फरवरी 2017 को आम जनता के लिए खोल दिया गया. यह एक्‍सप्रेसवे, 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्‍सप्रेसवे से भी जुड़ा है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link