आगरा का एमएससी पास लड़का कैसे बना एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, प्रदीप शर्मा ने 312 अपराधियों को मौत की नींद सुलाया
महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से चर्चित प्रदीप शर्मा का आगरा से भी कनेक्शन रहा है. उनकी बंबई हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है.
सलाखों के पीछे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
खतरनाक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा आज सलाखों के पीछे हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रदीप शर्मा को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा दी.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का यूपी से नाता
प्रदीप शर्मा मुंबई, भारत के पुलिस बल में एक पूर्व अधिकारी हैं. महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर प्रदीप शर्मा का यूपी के आगरा से भी नाता रहा है.
1983 बैच के अधिकारी
मूलतः उत्तर प्रदेश में आगरा के निवासी प्रदीप शर्मा महाराष्ट्र पुलिस बल के 1983 बैच के अधिकारी हैं. मुठभेड़ के रूप में शामिल होने के कारण उनकी ख्याति एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में हुई.
आगरा से नाता
प्रदीप शर्मा का जन्म आगरा में ही हुआ था. उनकी दो बेटियां हैं. पिता धुले, महाराष्ट्र के एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर थे. प्रदीप शर्मा ने वहीं पर एमएससी किया था.परिवार के लोग आगरा के हरीपर्वत स्थित लता कुंज कॉलोनी में रहते थे. प्रदीप अक्सर परिजन से मिलने के लिए यहां आया करते थे.
मुठभेड़ विशेषज्ञ
शर्मा ने लखनऊ मुठभेड़ दस्ते के साथ एक "मुठभेड़ विशेषज्ञ" के रूप में ख्याति हासिल की और 312 अपराधियों की मौत में शामिल थे. 25 साल के करियर में 300 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल होने की वजह से वह काफी चर्चा में आ गए थे.
लड़ा विधानसभा चुनाव
जुलाई 2019 में पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और शिवसेना जॉइन की. वर्ष 2019 में नौकरी छोड़कर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी लड़ा. मगर हार का सामना करना पड़ा.
पुलिस सेवा से बर्खास्त
अगस्त 2008 को महाराष्ट्र सरकार ने अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के मामले में और संपर्क के कारण प्रदीप शर्मा को बर्खास्त कर दिया था.
‘अब तक छप्पन
ऐसा कहा जाता है कि फिल्मकार राम गोपाल वर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म ‘अब तक छप्पन’ उनके चरित्र पर ही आधारित है.
इकबाल कास्कर को भी किया गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को भी प्रदीप ने ही गिरफ्तार किया था.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को आजीवन कारावास
मुंबई के विवादास्पद ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ और रिटायर्ड पुलिसकर्मी प्रदीप शर्मा को बंबई हाईकोर्ट ने दोषी ठहराया है. कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई.
फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप
दरअसल, रिटायर्ड पुलिसकर्मी प्रदीप शर्मा पर साल 2006 में मुंबई में गैंगस्टर छोटा राजन के कथित करीबी सहयोगी रामनारायण गुप्ता की फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप था. हालांकि सत्र न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था, लेकिन अब हाई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.