School Closed News: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढऩे से ठिठुरन पैदा हो गई है. भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर, आगरा, जौनपुर, नोएडा, ग्रे नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश हो गए हैं. वहीं 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की 31 दिसंबर को अवकाश है. उत्तर प्रदेश में सभी प्राइमरी स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. ये विंटर वेकेशन है जो हर साल छात्रों को मिलता है. आइए जानते हैं कहां-कहां 1 से 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से क्लास 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी अपने अपने जिलों में ये आदेश जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे.


आगरा


आगरा जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर का अवकाश घोषित किया है. कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों में 31 दिसंबर का अवकाश रहेगा. इधर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने 31 दिसंबर को सभी राजकीय, अशासकीय, सीबीएसई और मिशनरी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने ठंड अधिक होने के चलते यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं. अब ये स्कूल 1 जनवरी 2025 को खुलेंगे.


मथुरा


मथुरा बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.


मेरठ और हापुड़


मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में फिलहाल सर्दी से लोगों का हाल बेहाल हैं. कड़ाके की ठंड के कारण मेरठ और हापुड़ में परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई (CBSE) और अन्य बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं का 30 और 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है.


गाजियाबाद


गाजियाबाद के सभी स्कूल 30 दिसंबर (सोमवार) तक बंद रहेंगे. स्कूलों में छुट्टियों का यह आदेश आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के साथ ही परिषदीय स्कूलों पर भी लागू होगा. बस्ती बस्ती ठंड के चलते बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार ने आदेश जारी किए हैं. 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सरकारी, अर्ध सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा.


कौशांबी


कौशांबी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी को देखते हुए विद्यालयों में कक्षा-8 तक के स्कूल का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. 31 दिसंबर यानी मंगलवार से 14 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. पिछले कई दिन से शीतलहर का कहर जारी है. इससे सामान्य दिनचर्या काफी प्रभावित है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी सर्दी असर डाल रही है. इसी को देखते हुए अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने अपने आदेश में कहा है कि जो विद्यालय प्रशासन इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इटावा


सर्दी के चलते इटावा में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों को शीतलहर के चलते 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.


मेरठ-बागपत से लेकर गाजियाबाद हापुड़ तक स्‍कूल बंद, कानपुर से वाराणसी तक ट्रेनें लेट, उड़ानों पर असर


उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी


उत्तर भारत में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में सर्दी ने लोगों का जनजीवन प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक गिरने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में कोहरे की चादर छाई रहेगी, खासतौर से सुबह और रात के समय. नए साल की पूर्व संध्या पर कोहरा छाया रहेगा.सर्दी के इस मौसम में बच्चों को खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों ने कहा है कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है.