Mathura news: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगेंगे कान्हा को प्रिय पौधे, कोर्ट में हुई यूपी सरकार की जीत
Mathura news: सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान का कायाकल्प करने का आदेश यूपी सरकार को दे दिया है. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीकृष्ण के पसंदीदा कदम्ब पीलू, तमाल,बरगद ,पाकड, मोलश्री ,खिरानी ,अर्जुन पलास जैसे पेड़ लगाए जाएंगे.
Mathura news: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान का पुनर्जन्म होने जा रहा है. अब मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीकृष्ण के पसंदीदा कदम्ब पीलू, तमाल,बरगद ,पाकड, मोलश्री ,खिरानी ,अर्जुन पलास जैसे पेड़ लगाए जाएंगे. इन पेड़ो के लगने से ब्रज भूमि और परिक्रमा क्षेत्र की सुरंदरता और भी बढ़ जाएंगी. सरकार द्वारा इसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. आपको बताते चलें यूपी सरकार ने इसकी मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी. सरकार की इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही यूपी सरकार को SC ने अंग्रेजों के लगाए कीकड़ जैसै पेड़ हटाने की इजाज़त भी दी है.
दरअसल यूपी सरकार की योजना उन पौधो को बड़े पैमाने पर लगाने की है, जो भगवान श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय थे. यूपी सरकार ने इसे प्राचीन वन क्षेत्र पुनर्जन्म योजना का नाम दिया है. इसके तहत ब्रज भूमि परिक्रमा क्षेत्र मे धार्मिक ग्रंथों में वर्णन किए गए पुरातन प्रजाति के वन लगाए जाएंगे ताकि यहाँ की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजा जा सके. इस कार्य से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की कायाकल्प करने का प्रयाल योगी सरकार कर रही है. इस योजना पर अमल किए जाने के यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
यह भी पढ़े- Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: खत्म हुआ सस्पेंस, भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री