विवेक त्रिपाठी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने कनिष्ठ सहायक की परीक्षा दे रहे पांच सॉल्वरों को दबोचा है. इस परीक्षा को  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करवा रहा था. इस परीक्षा का आयोजन आगरा और लखनऊ के 78 केंद्रों पर हो रही थी. वहीं STF ने इन परीक्षा केंद्रों पर दबिश देकर सॉल्वरों को दबोचा है. एसटीएफ ने पहली गिरफ्तारी लखनऊ जौनपुर का सॉल्वर शिवम गुप्ता जानकीपुरम स्थिति न्यू वे ग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज से की. वहीं भदोही का सॉल्वर शिव नारायण मौर्य गोमतीनगर के महामना मालवीय विद्या मंदिर से गिरफ्तार हुआ है. इसके अलावा झारखंड का सॉल्वर धीरज कुमार शर्मा आशियाना के आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज से गिरफ्तार हुआ है और गोरखपुर का सॉल्वर कमलेश निषाद कल्याणपुर स्थित त्रिनिटी अकैडमी से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य एक कृष्णानगर लखनऊ निवासी अखिलेश सिंह गुडंबा स्थित परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Watch: राखी को इतने दिनों से पहले कभी हाथ से ना उतारें, नहीं तो जान-माल को हो जाता है नुकसान