ACP Sukanya Sharma Success Story: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तैनात 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी सुकन्या शर्मा. यह एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर पूरे आगरा के बदमाश थर्राते हैं. हाल ही में वह आगरा जिले में आधी रात को महिला सुरक्षा की जांच करने के लिए सादे कपड़े में सड़क पर उतर गई थीं. जिसके बाद से हर तरफ इनकी खूब तारीफ की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलीगढ़ में हुआ था जन्म
एसीपी सुकन्या शर्मा का जन्म 25 अगस्त 1991 को यूपी के अलीगढ़ जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम आर.के.एस रमन है. एसीपी ने अपनी पढ़ाई बीएससी तक की है. अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए एसीपी सुकन्या पहले एक डॉक्टर बनी थी. उसके बाद अपने सपने को पूरा करने की मन में ठानी. 


पुलिस में जाना था बचपन का सपना
एसीपी सुकन्या शर्मा का बचपन का सपना था कि वह पुलिस में जाकर देश की सेवा करें. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली आकर पढ़ने का निर्णय लिया था. हालांकि वह बताती हैं कि उन्हें बचपन में पुलिस वालों को देखकर डर लगता था. लेकिन अपने डर पर जीत पाकर साल 2017 में पीपीएस की परीक्षा पास करके वह यूपी पुलिस में DSP बन गईं. हालांकि उनकी पुलिस में जॉइनिंग 19 अक्टूबर 2020 को हुई थी.


तैनाती
फिलहाल सुकन्या शर्मा आगरा के थाना एत्मादपुर में बतौर एसीपी के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले उनकी पोस्टिंग आगरा के थाना छत्ता में हुई थी. 1 साल वहां काम सीखने के बाद उनकी पोस्टिंग आगरा के सबसे व्यस्त थाना कोतवाली में की गई. यूपी पुलिस में ACP के पद पर रहते हुए सुकन्या शर्मा ने राज्य की पहली महिला SOG कमांडो की टीम बनाई थी. उन्होंने 91 बीट महिला कांस्टेबलों को एसओजी कमांडो की ट्रेनिंग दी थी.


महिलाओ और लड़कियों को करती हैं जागरुक
एसीपी सुकन्या रोजाना आगरा की पुलिस लाइन ग्राऊंड में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाती हैं. उनके मुताबिक महिलाएं शुरू से ही सशक्त हैं. बस उन्हें किसी ना किसी प्रेरणा की जरूरत होती है.


और पढ़ें - कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी


और पढ़ें - कौन हैं फरियादी से माफी मांगने वाले IPS नीरज जादौन, पिता की हुई हत्या, IIT इंजीनियर की 22 लाख की नौकरी छोड़ पहनी खाकी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!