Viral Video: भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी टीना डाबी, जो कि 2015 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अपनी सफलता के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. डाबी इस समय राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. इस समय सोशल मीडिया पर डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे बीजेपी नेता सतीश पूनिया के साथ दिख रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें डाबी सतीश पूनिया का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि पूनिया राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. फुटेज में डाबी कई बार अपना सिर झुकाते हुए दिख रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स बता रहे हैं कि "सात सेकंड में पांच बार" उन्होंने ऐसा किया.


 



कई लोगों ने डाबी की विनम्रता की सराहना की है. हालांकि सोशल मीडिया पर नौकरशाह और राजनेताओं के बीच के संबंधों पर बहस छिड़ पड़ी है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा , "इस तरह का व्यवहार नौकरशाह की स्वतंत्रता को कमजोर करता है." एक अन्य ने टिप्पणी की, "सिविल सेवकों के लिए नेताओं से कुछ हद तक दूरी बनाए रखना आवश्यक है."